गुरुग्राम में भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन खोला गया, जिसकी शुरुआत गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गई। जिसकी क्षमता चार पहिया वाहनों के लिए 100 चार्जिंग पॉइंट की रखी गई है।
दिल्ली, भारत। आज अन्य देशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग जोरों से बढ़ रही है। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन्स की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। देश के पहले पब्लिक ‘इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन’ की शुरुआत देश की राजधानी से हुई थी। जिसका उद्धघाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने दिल्ली के चेल्म्सफोर्ड क्लब में किया था। वहीं, अब गुरुग्राम में भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन खुल गया है।
भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन :
दरअसल, देश में आज पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। वहीं, देश में प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है और वायु प्रदूषण रुपी इस समस्या से बचने के लिए अब वाहन कंपनियों और ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का चुनाव करना शुरू कर दिया है। इसी बीच शुक्रवार को गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत के सबसे बड़े EV चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की गई। जिसकी क्षमता चार पहिया वाहनों के लिए 100 चार्जिंग पॉइंट की रखी गई है। हालांकि, इससे पहले भी भारत के राज्यों में कई चार्जिंग स्टेशन खोले जा चुके हैं और अब तक का देश कसबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन फ़िलहाल नवी मुंबई में स्थित था, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 16 एसी और 4 डीसी चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।
इस कंपनी ने किया तैयार :
बताते चलें, गुरुग्राम में शुरू किए गए इस नए EV चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत टेक-पायलटिंग कंपनी अलेक्ट्रिफाई प्राइवेट लिमिटेड (Alektrify Private Limited) ने की है। इस मौके पर कंपनी ने एक बयान साझा कर कहा है कि, “यह चार्जिंग स्टेशन भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दो सप्ताह पहले रखे गए विभिन्न ‘प्रमाणन अनुपालन’ और ‘सुरक्षा मानकों’ को ध्यान में रखते हुए तकनीकी निरीक्षण के बाद 96 चार्जर के साथ शुरू किया गया है, जिसने राजस्व-साझाकरण के आधार पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकारी या सार्वजनिक एजेंसियों और निजी संस्थाओं को सरकारी भूमि की पेशकश करने के लिए दरवाजे खोले हैं।”
कंपनी का कहना :
कंपनी का कहना है कि, ‘यह ईवी चार्जिंग स्टेशन न केवल क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि भविष्य में देशभर में बड़े ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए एक बेंचमार्क के रूप में भी काम करेगा।’ बता दें, इस चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के दौरान सरकारी एजेंसियों के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रोग्राम के राष्ट्रीय कार्यक्रम निदेशक और अतिरिक्त प्रभार में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक अभिजीत सिन्हा ने कहा,
“भारत ई-मोबिलिटी चार्जिंग इंफ्रा सेटअप में निवेश करने के कगार पर है, जो ईंधन की तुलना में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है। लाइसेंसिंग, कमीशनिंग, विद्युतीकरण, प्रमाणन में आसानी और मौजूदा पेट्रोल पंपों के साथ राजस्व तुल्यता प्राप्त करने के संदर्भ में। भारत में ईंधन स्टेशनों की तुलना में ई-मोबिलिटी चार्जिंग इंफ्रा सेटअप में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी निवेश करने के कगार पर है। इतना विशाल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन दुर्लभ है। इससे उद्योगों को भी फायदा मिलेगा। इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य हैं और यह स्टेशन उस भविष्य के लिए हमारी प्रोटोटाइप तैयारी है।”
– अभिजीत सिन्हा, राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक