HomeNavbharat TimesNHEV ने देश के पहले इलेक्ट्रिक हाइवे के अंतिम चरण का ट्रायल...

NHEV ने देश के पहले इलेक्ट्रिक हाइवे के अंतिम चरण का ट्रायल दिल्ली-जयपुर के बीच किया शुरू

नैशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक वीइकल्स (NHEV) ने दिल्ली से जयपुर ई-हाइवे के दूसरे और अंतिम फेज के ट्रायल रन की शुरुआत कर दी है, जिसमें 278 किलोमीटर के दौरान इलेक्ट्रिक बस और कार को महीने भर के लिए लगे चार्जर और तकनीक के साथ ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद देश के पहले 500 किलोमीटर के इलेक्ट्रिक हाइवे बनने का रास्ता साफ जो जाएगा। देखें डिटेल।

NHEV First Electric Highway Trial Delhi Jaipur: नैशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक वीइकल्स ने इस साल वर्ल्ड ईवी डे 2022 (World EV Day 2022) के मौके पर दिल्ली से जयपुर ई-हाइवे के दूसरे और अंतिम फेज के ट्रायल रन की शुरुआत की, जिसमें 278 किलोमीटर के दौरान इलेक्ट्रिक बस और कार को महीने भर के लिए लगे चार्जर और तकनीक के साथ ट्रायल किया जाएगा। NHEV के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को इंडिया गेट से ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि दिल्ली से आगरा के पिछले 210 किलोमीटर के तकनीकी ट्रायल के बाद आज 278 किलोमीटर के इस कॉमर्शियल ट्रायल से देश के पहले 500 किलोमीटर के इलेक्ट्रिक हाइवे बनने का रास्ता साफ जो जाएगा।

500 किलोमीटर का इलेक्ट्रिक हाइवे

आपको बता दें कि नैशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिकल वीइकल्स (एनएचईवी) पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 500 किलोमीटर के देश के पहले अंतर-राज्यीय इलेक्ट्रिक हाइवे का 210 किलोमीटर का पहला चरण दिल्ली से आगरा तक 2020-2021 में पूरा किया गया था, जिसके ट्रायल रन की शुरुआत भी दिल्ली के इंडिया गेट से हुई थी। 500 किलोमीटर का यह इलेक्ट्रिक हाइवे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, और राजस्थान से गुजरेगा, जिसके लिए 20 चार्जिंग स्टेशन और 10 इन्फ्रा डिपो बनाए जाने हैं। इस ट्रायल में जहां इनके लिए प्रस्तावित जगहों पर सहमति के लिए वाहनों की रेंज और तकनीकी आकड़ों का इस्तेमाल होगा, वहीं 30 दिनों तक चलने वाले इस ट्रायल से रोड की वास्तविक स्थिति में इलेक्ट्रिक वीइकल्स का प्रदर्शन, जाम और बारिश जैसी विकट परिस्थितियों में समय और रेंज को सुनिश्चित करके महीने भर में ज्यादातर रिले ट्रिप की संख्या भी निकाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular