back to top
HomeCharging Stationदिल्ली-एनसीआर में खुला देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन, एक साथ चार्ज...

दिल्ली-एनसीआर में खुला देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन, एक साथ चार्ज होंगी इतनी गाड़ियां

देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) अब दिल्ली-एनसीआर में होगा. ये चार्जिंग स्टेशन दिल्ली-जयपुर हाइवे पर चालू हो गया है.

दिल्ली-एनसीआर में अब देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी होगा. इस चार्जिंग स्टेशन के चालू होने से पहले सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन का रिकॉर्ड मुंबई शहर का था.

यहां एक साथ चार्ज हो सकेंगी 100 गाड़ियां!

यह चार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम के सेक्टर-52 में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर है. यहां एक बार में 100 इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) चार्ज हो सकती हैं. अभी इस चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) पर 96 चार्जर ने काम करना शुरू कर दिया है, बाकी चार्जर भी भी जल्दी काम करने लगेंगे. मिंट की खबर के मुताबिक इस चार्जिंग स्टेशन को अलेक्ट्रिफाई प्राइवेट लिमिटेड (Alektrify Private Limited) ने खोला है.

कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि इस चार्जिंग स्टेशन को सुरक्षा के लिए जरूरी सर्टिफिकेशन कंप्लायंस को पूरा करने के बाद खोला गया है. दो हफ्ते पहले ही ऊर्जा मंत्रालय की ओर से इसे लेकर निरीक्षण किया गया था. सरकार ने राजस्व साझा करने के आधार पर निजी कंपनियों को सरकारी भूमि पर बड़े चार्जिंग स्टेशन बनाने की अनुमति दी है.

SourceAaj Tak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular