सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं लेकर आ रही है। शुक्रवार को संसद में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ाने के लिए सरकार पूरे देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी। साथ ही, इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर छूट देने का प्रावधान रखा है। इसके अलावा सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए देश का पहला हाईवे कॉरिडोर भी तैयार करेगी।

मार्च 2020 तक चालू
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पहले दो हाईवे कॉरिडोर अगले साल मार्च 2020 तक चालू हो जाएगा। जिसके बाद इन कॉरिडोर पर इलेक्ट्रिक वाहन सरपट दौड़ लगाएंगे। इन कॉरिडोर्स में बैटरी चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही, उम्मीद जताई जा रही है कि यह कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे पर बनेगा।