back to top
HomeOutlook Indiaसाइकल से संसद पहुंचने वाले मंत्री प्रताप सारंगी ने इलेक्ट्रिक बाईक का...

साइकल से संसद पहुंचने वाले मंत्री प्रताप सारंगी ने इलेक्ट्रिक बाईक का ट्राइल लिया

यमुना एक्स्प्रेसवे के ई-हाइवे के ट्रायल रन का उद्घाटन करने एन.एच.ई.वी.कार्यक्रम में इ-बाइक से जायेंगे इंडिया गेट

साईकिल से संसद पहुंचने के लिए चर्चा में रहे केंद्रीय माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी इलेक्ट्रिक साइकल से इंडिया गेट पहुंचेगे ट्रायल रन की इलेक्ट्रिक फ्लीट तक, जो उन्हें फ्लैग-आफ कार्यक्रम के लिए ग्रेटर नोयडा कार्यक्रम स्थल तक इलेक्ट्रिक कार से ले जायेगी. आज श्री सारंगी ने इलेक्ट्रिक बाइक का ट्रायल लिया और बताया की – “उन्हें इस बात की ख़ुशी है की वैश्विक आपदा के बाद भी अस्सार (एडवांस्ड सर्विसेज फॉर सोशल एंड एडमिस्ट्रेटिव रीफॉर्म्स) स्व. अटल जी के जन्म दिवस से पहले उनकी असीम ऊर्जा को समर्पित ‘अटल विद्द्युत मार्ग’ का ट्रायल रन इसी वर्ष 2020 में शुरू कर रहा है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular